MENU

राज्य नर्सिंग परिषद व नर्सिंग सेल को मजबूत बनाये जाने की कोशिश जारी



 13/Dec/23

चंदौली। विभिन्न राज्यों में राज्य नर्सिंग परिषद और नर्सिंग सेल को मजबूत बनाये जाने की कोशिश जारी है। नर्सिंग के क्षेत्र में महिलाओं के साथ साथ पुरूष भी बड़ी संख्या में अपना करियर बना रहे हैं, नर्सिंग क्षेत्र में करियर स्कोप को प्रोत्साहन देते हुए यथार्थ नर्सिंग कॉलेज एंड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट द्वारा पूरे जिले में लगातार करियर काउंसलिंग कार्यक्रम किये जा रहे हैं। बुधवार को सकलडीहा इंटर कॉलेज में इंटर के विद्यार्थियों के लिए यथार्थ नर्सिंग कॉलेज की काउंसलिंग टीम द्वारा काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों को नर्सिंग कोर्सों की जानकारी देते हुए काउंसलिंग प्रभारी माधुरी विश्वास, नर्सिंग ट्यूटर विकास यादव, नर्सिंग ट्यूटर जूली कुमारी और नर्सिंग ट्यूटर अंजनी कुमारी ने बताया कि इन कोर्सों में शॉर्ट टर्म से लेकर लॉन्ग टर्म सभी तरह के कोर्स मौजूद है और उनकी निर्धारित न्यूनतम शैक्षिक योग्यता अलग-अलग है। चिकित्सा क्षेत्र में हो रहे विस्तार को देखते हुए हम अनुमान लगा सकते है कि आने वाले कई वर्षों तक नर्सिंग सेक्टर में रोजगार के पर्याप्त अवसर उपलब्ध होंगे। काउंसलिंग कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. एस.के.लाल और विद्यालय के शिक्षकों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को प्रोत्साहन दिया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6525


सबरंग